18.97 लाख के पार पहुंचा श्री गीता मन्दिर का चढ़ावा

जालंधर: श्री गीता मन्दिर का चढ़ावा 18.97 लाख के पार पहुंच गया है जिसमें से 2,13,240 रुपए आज मन्दिर के पंजाब नैशनल बैंक वाले अकाऊंट में जमा करवाए जाएंगे। मन्दिर की गोलकों से निकले सिक्कों की गिनती आज एडवोकेट कमल सचदेवा, कोर्ट रीडर अमनदीप सिंह व अन्यों की उपस्थिति में शुरू हुई व इस दौरान 2 बोरियां खोली गई जिसमें से 21,400 रुपए कैश निकला।

मन्दिर में इस कैश की थैलियां इत्यादि बनाकर उसे चाहवान लोगों को दे दिया गया व उसके बदले में नोट लिए गए। आज से पहले गिने हुए कैश की गिनती 18,76,460 रुपए थी जिसमें से साढ़े 12 लाख से अधिक की रकम बैंक में पहले ही जमा करवाई जा चुकी है। 19 जून को हुई गिनती में निकली 2,46,240 रुपए की राशि में से 63,400 रुपए कर्मचारियों को तनख्वाह के रूप में दिए गए थे। पहले दिन 31 मई को खोली गई 2 गोलकों से 2,80,655 रुपए निकले थे जबकि इसके बाद खोली गई 3 गोलकों से 4,28,830 रुपए की राशि निकली थी व इस उपरांत खोली गई 3 गोलकों से 2,05,685 रुपए की राशि निकली थी।

इसमें से सबसे पहले 1,63,904 रुपए बिजली के बिल के रूप में अदा किए गए थे। इस उपरांत खोली गई 2 गोलकों से 3,52,830 रुपए निकले थे व कुल राशि से सबसे पहली बार 6,36,235 रुपए बैंक में जमा हुए थे। मन्दिर द्वारा खर्च के लिए लोगों से लिए गए 70 हजार रुपए भी गिनती के बाद दिए गए थे। इसी तरह से 1,70,880 रुपए से 11 व्यक्तियों की तनख्वाह देने के साथ-साथ अन्य खर्चा किया गया। कोर्ट से आए अमनदीप सिंह ने बताया कि शनिवार को दोपहर 2 बजे दोबारा गिनती शुरू होगी।

Related posts