‘2014 में आरंभ होगा देश में मोदी युग’

जालंधर: भाजपा के युवा नेता विपन शर्मा ने कहा है कि 2014 में देश में मोदी युग की शुरूआत होगी जो देश की मौजूदा तस्वीर को बदल कर रख देगी। आज यहां विशेष बातचीत में शर्मा ने कहा कि मोदी जैसे नेता को आजमाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जो बदलाव गुजरात में पूरे देश ने देखा है, वह काबिल-ए-गौर है। उन्होंने कहा कि देश में हर युवा की जुबान पर केवल एक ही नाम है, नरेन्द्र मोदी।

उन्होंने कहा कि विरोधी दलों के अंदर मोदी को लेकर भय पैदा हो गया है जिस कारण मोदी पर समय-समय पर आरोपों की बौछार की जाती रही है। उन्होंने कहा कि इशरत मामले में भी मोदी को जान-बूझकर लपेटने की कोशिश की जा रही है। शर्मा ने कहा कि देश में कांग्रेस के सहयोग वाली सरकार की लापरवाही के कारण ही गैस व तेल के दामों में बढ़ौतरी हो रही है। कारण है कि सरकार के पास अर्थव्यवस्था को संभालना के लिए कोई नीति ही नहीं है। इसी के चलते रुपए की डॉलर के मुकाबले दशा खराब हुई है।जानकारी देते हुए विपन शर्मा।
जालंधर: भाजपा के युवा नेता विपन शर्मा ने कहा है कि 2014 में देश में मोदी युग की शुरूआत होगी जो देश की मौजूदा तस्वीर को बदल कर रख देगी। आज यहां विशेष बातचीत में शर्मा ने कहा कि मोदी जैसे नेता को आजमाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जो बदलाव गुजरात में पूरे देश ने देखा है, वह काबिल-ए-गौर है। उन्होंने कहा कि देश में हर युवा की जुबान पर केवल एक ही नाम है, नरेन्द्र मोदी।

उन्होंने कहा कि विरोधी दलों के अंदर मोदी को लेकर भय पैदा हो गया है जिस कारण मोदी पर समय-समय पर आरोपों की बौछार की जाती रही है। उन्होंने कहा कि इशरत मामले में भी मोदी को जान-बूझकर लपेटने की कोशिश की जा रही है। शर्मा ने कहा कि देश में कांग्रेस के सहयोग वाली सरकार की लापरवाही के कारण ही गैस व तेल के दामों में बढ़ौतरी हो रही है। कारण है कि सरकार के पास अर्थव्यवस्था को संभालना के लिए कोई नीति ही नहीं है। इसी के चलते रुपए की डॉलर के मुकाबले दशा खराब हुई है।जानकारी देते हुए विपन शर्मा।

Related posts