हमीरपुर के तीन दर्जन निजी स्कूलों की मान्यता रद

हमीरपुर। हमीरपुर के तीन दर्जन स्कूलों की मान्यता को बोर्ड ने रद कर दिया है। बोर्ड ने स्कूलों को मान्यता प्रदान करने से इंकार कर दिया है। निजी शिक्षण संस्थान बोर्ड के तय मानदंडों को पूरा करने में असफल रहे हैं। इसके चलते कार्रवाई की गाज गिरी है। हालांकि, बोर्ड प्रबंधन की ओर से अभी एक अवसर दिया गया है। शिक्षण संस्थानों को 15 फरवरी तक बोर्ड अध्यक्ष के पास अपील करने का अवसर रहेगा। संस्थान प्रबंधकों को मानकों के अनुसार कमियों को दूर करने का प्रमाण देने वाले दस्तावेजों सहित आवेदन करना होगा। निर्धारित तिथि तक आवेदन न करने वाले संस्थानों की मान्यता रद समझी जाएगी। ऐसे शिक्षण संस्थान नए सत्र में कक्षाएं संचालित नहीं कर पाएंगे। निजी संस्थानों ने नवीं से जमा दो कक्षाओं के संचालन और पुरानी मान्यता के नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था। शिक्षा बोर्ड में मान्यता के लिए आवेदन करने वाले 36 स्कूलों की सुविधाओं में कमी पाई गई है। शिक्षा बोर्ड की ओर से तय किए गए मापदंडों को पूर्ण करने में ये स्कूल असफल रहे हैं। शिक्षा बोर्ड ने मापदंड पूरा न करने वाले स्कूलों की सूची जारी कर दी है।
स्कूलोें में बच्चों की सुविधा के लिए 30 शर्तें रखी गई थीं। स्कूल तय शर्तों पर खरा नहीं उतर पाए हैं। कई स्कूलों में बच्चों की सुविधा के लिए खेल मैदान, बच्चों के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था, लड़कों और लड़कियों के लिए अलग शौचालय, स्कूल में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा, फायर संयंत्र, चहारदीवारी जैसी सुविधाओं में कमी पाई गई है।
शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सचिव राखिल काहलों का कहना है कि स्कूल प्रबंधकों को 15 फरवरी तक अपना पक्ष रखने का समय दिया गया है। उसके बाद ही स्कूलों पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

स्कूल जिनकी मान्यता पर संकट
बाल गुरुकुल पब्लिक स्कूल कांगू, सर्व धर्म मंगल पब्लिक स्कूल बड़ा, भारतीय विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल पटलांदर, नव भारत पब्लिक स्कूल समताना, एजीए पब्लिक स्कूल सलौनी, शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल बरोहा, रिगल पब्लिक स्कूल संगरोह, शांति निकेतन पब्लिक स्कूल हमीरपुर सलासी, साइन स्टार मॉडल पब्लिक स्कूल झनिरी देवी, न्यू माडल पब्लिक स्कूल कक्कड़, सेवन स्टार पब्लिक स्कूल बणी, माउंट एवरेस्ट पब्लिक स्कूल चौरी, नवीन पब्लिक स्कूल चौरी, नवीन पब्लिक हाई स्कूल हमीरपुर, नेशनल मॉडल हाई स्कूल ख्या भड्डू, एएनएम पब्लिक स्कूल चौकी बड़ाग्रां, संतोषी माता पब्लिक हाई स्कूल लदरौर, आर्यन पब्लिक स्कूल अणु, नेहरू मेमोरियल हाई स्कूल हमीरपुर, ग्रीन माडल पब्लिक स्कूल बड़ा, बी स्टार पब्लिक स्कूल नाल्टी, जाली कान्वेंट पब्लिक स्कूल जाहू, श्याम पब्लिक स्कूल महारल, पैराडाइज पब्लिक हाई स्कूल कोट, ब्लू स्टार सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल हमीरपुर, दिव्या आदर्श पब्लिक स्कूल भोटा, आदर्श शिशु पब्लिक स्कूल हमीरपुर, एम पब्लिक स्कूल हमीरपुर, नव भारत पब्लिक स्कूल बिझड़ी, इंदिरा मेमोरियल मॉडल पब्लिक स्कूल भोटा, सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल धमोल, डिवाइन हाल स्कूल नादौन, स्वामी दयानंद पब्लिक स्कूल बैड़, सेंट पब्लिक स्कूल हडेटा, हिमाचल पब्लिक स्कूल सुजानपुर, मदर प्राइड पब्लिक स्कूल मलोटी बड़ा शामिल हैं।

Related posts