एजेंट दफ्तर से नकदी और सामान चोरी

सलौणी (हमीरपुर)। सलौणी कस्बे में डाकघर के समीप स्थित अभिकर्त्ता कार्यालय में चोरों ने सेंध लगाकर 8 हजार रुपये और कपड़ों से भरे बैग पर हाथ साफ किया। अभिकर्ता कार्यालय की मालिक उमा देवी और सुरेश कुमार ने बताया कि जैसे ही वे कार्यालय पहुंचे तो शटर ताले टूटेे देखकर उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर जगवीर सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने घटना क्रम का ब्यौरा लिया। थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि चोरों ने बचत खातोें के करीब 8,000 रुपये और कपड़ों से भरा बैग चोरी किया है। कार्यालयों के तालों को ब्लेड से काटा गया है। पुलिस ने शक के आधार पर क्षेत्र के दर्जन भर प्रवासी मजदूरों को पूछताछ के लिए थाने में तलब किया है। क्षेत्र में एक माह में दूसरी चोरी होने से दहशत का माहौल बना हुआ है। करीब दो सप्ताह पूर्व चोरों ने डाकघर में चोरी का असफल प्रयास किया था। स्थानीय पंचायत प्रधान सुखराम, सलौणी बाजार समिति अध्यक्ष संजीव पठानिया, राजेश शर्मा, जीवन धीमान, सोनी, अशोक कुमार, मदन लाल सोनी ने पुलिस से चोरी करने वाले गिरोह का शीघ्र पर्दाफाश करने की मांग की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में रात्रि गश्त के लिए होमगार्ड तैनात किए जाएं।

Related posts