प्रवक्ताओं ने प्रस्तुत किए शोध पत्र

सुजानपुर (हमीरपुर)। राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर टीहरा में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता विषय पर चल रही दो दिवसीय संगोष्ठी का समापन हो गया। समापन समारोह में उपायुक्त आशीष सिंघमार बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संगोष्ठी उच्च शिक्षा की गुणवत्ता की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रयास है। कालेज प्रबंधन को प्रयास के लिए उन्होंने बधाई दी। संगोष्ठी में मंथन से निकले निष्कर्ष को उन्होंने अम्ल में लाने का आग्रह किया। समारोह में प्रदेश भर के विभिन्न कालेजों के 40 प्रवक्ताओं ने भाग लिया। उन्होंने अपने शोध पत्र भी प्रस्तुत किए। शनिवार के दिन सुजानपुर कालेज से प्रकाश ठाकुर, कुल्लू कालेज से जीआर कटोच, सुजानपुर से अनिल गौतम, राजेश कुमार, मनोज कुमार, थुरल से डा. जितेंद्र, पालमपुर से अनिल, शाहपुर से शिशुपाल, हमीरपुर से समीश सोनी, मोनिका, कृष्ण लाल, हमीरपुर से डा. मनोज, युद्धवीर सिंह ने शोध पत्र प्रस्तुत किए। उपायुक्त ने शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले प्रवक्ताओं को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कालेज प्राचार्य एमएल शर्मा, डा. रंधावा, शिप्रा, मनोज, भावना, आशा, अनूप, खन्ना, दिव्या, पूनम, विवेक, सुनीता, सुरेंद्र, संजीव, मितुल सहित अन्य भी मौजूद रहे।

Related posts