हमीरपुर आईटीआई में सात अक्तूबर को गुजरात की निजी कंपनी की ओर से लगेगा रोजगार मेला

हमीरपुर आईटीआई में सात अक्तूबर को गुजरात की निजी कंपनी की ओर से लगेगा रोजगार मेला

गुजरात की निजी कंपनी की ओर से सात अक्तूबर शनिवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। आईटीआई हमीरपुर के प्रधानाचार्य सुभाष चंद ने कहा कि आईटीआई के डीजल मेकेनिक, मोटर मेकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ट्रैक्टर मेकेनिक और पेंटर जनरल के 2017 से 2023 तक के पास अभ्यर्थी साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं।

साक्षात्कार के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु 18 से 24 वर्ष होनी चाहिए और अभ्यर्थी के दसवीं में न्यूनतम अंक 40 फीसदी व आईटीआई में न्यूनतम 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। अभ्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा। कंपनी की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को एफटीसी योजना के अंतर्गत 21,500 रुपये मासिक आय कैश इन हैंड कुल 16,500 रुपये प्रति महीना दिया जाएगा और इस स्कीम के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थी को कंपनी की जरूरत और अभ्यर्थी की प्रदर्शन के आधार पर कंपनी की पाॅलिसी के अनुसार सात माह के बाद कंपनी में नियमित किया जाएगा। अपरेंटिस योजना के अंतर्गत मासिक मानदेय 17,900 रुपये, कैश इन हैंड 16,500 रुपये प्रति माह दिया जाएगा और इस स्कीम के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थी को कंपनी की जरूरत और अभ्यर्थी के प्रदर्शन के आधार पर कंपनी की पाॅलिसी के अनुसार एक वर्ष के बाद नियमित किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी की ओर से अन्य भत्ते व सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

Related posts