हज से लौटे हाजियों को किया सम्मानित

नाहन : आल हिमाचल मुस्लिम वैल्फेयर सोसायटी ने शनिवार को हज से लौटे यात्रियों को सम्मानित किया। बैठक की अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष नसीम मोहम्मद दीदान ने की। आईपीएच विभाग के मुख्य अभियंता प्रवेश अख्तर ने हज से लौटे यात्रियों को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि हज अल्लाह की इबादत का बेहतर जरिया है।

राज्य अध्यक्ष ने कहा कि वक्फ बोर्ड की 300 करोड़ की संपत्तियों पर से अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई की जा रही है। अवैध कब्जे हटने से बोर्ड को करोड़ों रुपए का लाभ होगा। सोसायटी के अध्यक्ष नसीम मोहम्मद दीदान ने कहा कि सोसायटी हज से वापस आए यात्रियों का हार्दिक स्वागत करती है। देश और कौम की खुशहाली व अमन के लिए दुआ करती है। इस मौके पर सोसायटी के महासचिव लतीफ मोहम्मद समेत भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे।

Related posts