स्वाइन फ्लू की अफवाह से हड़कंप

बडूही (ऊना)। जिले में स्वाइन फ्लू की अफवाह से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है। हालांकि, दिनभर हुई भाग दौड़ के बाद विभाग ने चौकी मन्यार और बडूही क्षेत्रों में व्यापक जांच पड़ताल की। इतना ही नहीं विभाग की ओर से बीएमओ थानाकलां और बीएमओ अंब की अगुवाई में टीमें दौड़ाई गई। एक टीम ने चौकी मन्यार के एक परिवार विशेष और दूसरी टीम ने बडूही स्थित एक निजी अस्पताल में लोगों को दवाएं बांटी। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीआर कौशल ने बताया कि स्वाइन फ्लू का कोई मामला अभी तक रिपोर्ट नहीं किया गया है। इस संदर्भ में कोई सूचना उन्हें किसी भी अथारिटी से नहीं मिल पाई है। जो व्यक्ति चंडीगढ़ में स्वाइन फ्लू से पीड़ित बताया गया है, उसके संदर्भ में कोई सूचना विभाग को नहीं मिली है। हालांकि विभाग ने एहतियातन उस व्यक्ति के परिजनों सहित उस निजी अस्पताल का भी दौरा किया है, जहां उक्त रोगी का उपचार किया गया था। इन दिनों प्रदेश में चार केस स्वाइन फ्लू से पीड़ित बताए गए हैं, जिनमें से एक सिरमौर जिला और तीन शिमला में बताए गए हैं। ऊना में किसी के भी स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने की पुष्टि नहीं हुई है। विभाग मामले पर पूरी नजर रख रहा है। हर स्थिति से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है।

Related posts