आरोपी डाक्टर ने लौटाए सर्टिफिकेट

हरोली (ऊना)। भदसाली इलाके की युवती मीना की डिग्रियों पर कब्जा करके बैठे आरोपी डाक्टर ने अब डिग्रियां लौटा दी हैं। आरोपी ने युवती की एमएससीआईटी की डिग्री समेत अन्य सर्टिफिकेट दबा रखे थे। पुलिस की सख्ती से आरोपी डाक्टर उखड़ गया। दबाव में आकर उसने युवती को उसके सर्टिफिकेट लौटा दिए। युवती ऊना शहर में स्थित एक निजी अस्पताल में नौकरी करती थी। अस्पताल के संचालक आरोपी डाक्टर ने युवती को नौकरी पर रखते समय उससे सर्टिफिकेट की फोटो कापी के बजाय असली सर्टिफिकेट मांगे थे। जब युवती ने किसी अन्य जगह नौकरी के लिए आवेदन करना चाहा तो उसे सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ी। उसने डाक्टर को सर्टिफिकेट लौटाने के लिए कहा तो डाक्टर आगबबूला हो उठा। डाक्टर ने युवती से कहा कि उसकी डिग्रियां तो फर्जी हैं। फर्जी डिग्री पर नौकरी पाने का आरोप लगाते हुए डाक्टर ने युवती से कहा कि इससे उसे आर्थिक क्षति भी हुई है। युवती आरोपी डाक्टर के कब्जे से सर्टिफिकेट वापस लेने के लिए अस्पताल के चक्कर काटती रही, लेकिन डाक्टर नहीं माना। थकहार कर युवती ने अपने परिजनों के साथ पंडोगा पुलिस चौकी में आरोपी डाक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद आरोपी डाक्टर युवती के सर्टिफिकेट लौटाने को तैयार हुआ। एडिशनल एसपी राकेश सिंह ने कहा कि डाक्टर ने युवती को उसके सर्टिफिकेट लौटा दिए हैं।

Related posts