एक ही स्कूल के 12 टीचर नदारद

ऊना। स्कूलों से एक या दो शिक्षकों का नदारद रहना कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब एक ही स्कूल के 12 शिक्षक एक ही समय में स्कूल से नदारद हों तो आपको हैरानी जरूर होगी। बुधवार को एक ही स्कूल के दर्जन भर शिक्षकों का ऐसा ही कारनामा उस समय सामने आया, जब उच्च शिक्षा उपनिदेशक आरके विद्यार्थी ने स्कूल में छापामारी की। उपनिदेशक ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सभी 12 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए हैं। सभी शिक्षकों से तीन दिन के भीतर लिखित जवाब देने को कहा है।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह हरोली विस क्षेत्र के एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र के अभिभावक स्कूल में बच्चे के संदर्भ में जानकारी लेने पहुुंचे। वह उस समय दंग रह गए जब स्कूल में उन्हें उनका बालक तो मिल गया, लेकिन स्कूल में शिक्षक नदारद थे। बताया जा रहा है कि उक्त स्कूल के प्रभारी भी बुधवार को छुट्टी पर थे, जिसके चलते अभिभावकों ने उच्च शिक्षा उपनिदेशक आरके विद्यार्थी को मामले की जानकारी फोन पर दे दी। सूचना का संज्ञान लेते हुए उपनिदेशक भी ऊना मुख्यालय से लगभग नौ किलोमीटर दूर स्थित उक्त स्कूल में पहुंच गए। तब भी शिक्षक स्कूल में नहीं पहुंचे हुए थे। जिसका कड़ा संज्ञान लेते हुए उपनिदेशक ने सभी शिक्षकों से लिखित जवाब तलबी कर ली है। इस बात की पुष्टि करते हुए उच्च शिक्षा उपनिदेशक आरके विद्यार्थी ने बताया कि सभी 12 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए हैं। मामले की जल्द जांच कर दोषी पाए जाने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related posts