सीएम से करेंगे विभीषणों की शिकायत

बंगाणा (ऊना)। कुटलैहड़ के कांग्रेसियों ने बुधवार को हार के कारणों की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया। मीटिंग कांग्रेस प्रत्याशी रहे रामदास मलांगड़ के गांव मलांगड़ में ही हुई। इस दौरान हार के कारणों पर गहन मंथन किया गया। बैठक में उपस्थित नेताओं ने हार का ठीकरा पार्टी में छिपे विभीषणों पर फोड़ डाला और इन्हें पार्टी से बाहर करने की भी मांग उठी। कुटलैहड़ से कांग्रेस के 24 टिकटार्थियों में से कुछ ही समीक्षा बैठक में पहुंचे। इन नेताओं का कहना था कि यदि पार्टी में भितरघात नहीं होता तो क ांग्रेस कुटलैहड़ में कभी नहीं हारती। बैठक में शामिल नेताओं ने कुटलैहड़ ब्लाक कांग्रेस कार्यकारिणी के पुनर्गठन की भी मांग कर डाली। कुछ कार्यकर्ताओं ने वीरभद्र सिंह से कुटलैहड़ क्षेत्र की कमान रामदास मलांगड़ को सौंपने की भी मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसके लिए कुटलैहड़ से काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र शिमला जाएगा एवं वीरभद्र सिंह से मलांगड़ को क्षेत्र की कमान सौंपने की सिफारिश करेगा। इन समस्त नेताओं का कहना है कि यदि किसी एक व्यक्ति को क्षेत्र की कमान सौंपी जाती है तो वर्षों से जारी गुटबाजी अपने आप समाप्त हो जाएगी। राम दास मलांगड़ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी को हलके में हार का सामना करना पड़ा। जो लोग भितरघात में आगे रहे, उनकी लिस्ट कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को सौंपें। इस बैठक में कैप्टन धर्मेंद्र पटियाल, गुलशन राय, रविंद्र फौजी, रूमेल धीमान, कैप्टन रघुवीर सिंह, पंकज शर्मा, चौधरी जगत सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं, कुटलैहड़ के कई बड़े कांग्रेसी नेताओं ने बैठक से दूरी बनाए रखी। कुटलैहड़ के ब्लाक अध्यक्ष देसराज गौतम भी इस बैठक में नहीं आए थेे।

मुझे नहीं थी सूचना : गौतम
कुटलैहड़ से कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष देसराज गौतम ने कहा कि बुधवार को ब्लाक कमेटी की कोई भी बैठक नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जो बैठक हुई होगी, वह किसी की व्यक्तिगत बैठक हो सकती है। ब्लाक कमेटी का कोई भी पदाधिकारी उस बैठक में नहीं गया था। उन्हें इस बैठक की जानकारी नहीं दी गई थी। ब्लाक कांग्रेस हार की समीक्षा के लिए जल्द बैठक करेगी। उस बैठक में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भी आएंगे तथा कार्यकर्ता उनके सामने अपने सुझाव रखेंगे।

Related posts