ससुरालियों ने छुपाए बहू के प्रमाण पत्र

अंब (ऊना)। विवाहिता ने दहेज मांगने, उसके प्रमाण पत्र छुपाने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में ससुराल पक्ष के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने यह कार्रवाई न्यायालय के आदेशों पर की है। जबकि मामले की छानबीन आरंभ कर दी गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वाति पुत्री हरमेश कुमार की शादी प्रदीप कुमार निवासी लोहारा से मई 2011 में हुई थी। शादी के दो माह बाद प्रदीप कुमार विदेश चला गया। उसके बाद से ही विवाहिता की सास, ससुर, ननद एवं ननदोई उसे परेशान करने लग गए। यहां तक उसके सर्टिफिकेट भी छुपा दिए। उसे दहेज स्वरूप गगरेट स्थित उसके पिता की जायदाद से एक दुकान की मांग करने लगे। पहले तो स्वाति सब कुछ सहन करती रही। बाद में उसने ससुराल वालों की बढ़ती ज्यादती से परेशान होकर अपने पिता को सारी बात बताई। उसके पिता हरमेश कुमार ने भी बहुत कोशिश की कि उसकी पुत्री का घर बसा रहे, लेकिन बात न बनती देख वह अपनी पुत्री को अपने घर ले गए। हारकर उन्होंने न्यायालय से इंसाफ की गुहार लगाई। अंब थाना प्रभारी गुरदीप सिंह ढिल्लो ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ धारा 498ए, 406, 506 एवं 34 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Related posts