सरो पाठशाला में लोगो ने जड़ा ताला

शिलाई (सिरमौर)। प्रारंभिक शिक्षा खंड शिलाई की राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरो एक बार फिर विवादों में है। यहां पर तैनात एकमात्र अध्यापिका सोमवार को नदारद रही। जिस पर ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ दिया। इसकी सूचना जिला उप निदेशक ऐलीमेंटरी को दे दी गई है। सोमवार सुबह 12:30 बजे तक राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरो में कार्यरत अध्यापिका के न पहुंचने पर एसएमसी अध्यक्ष इंद्र सिंह चौहान को स्कूल में जलवाहक तथा भोजन बनाने वाले लोगों से पता चला कि वहां पर तैनात अध्यापिका स्कूल नहीं आई। एसएमसी अध्यक्ष ने सीएचटी जाति राम जस्टा को फोन किया तो उन्हें पता चला कि उक्त अध्यापिका की न तो छुट्टी की दरख्वास्त है और न ही कोई सूचना है। सारा पता करने के बाद जब 12:45 तक उक्त अध्यापिका नहीं पहुंची तो एसएमसी अध्यक्ष ने ग्रामीणों की मदद से स्कूल में ताला जड़ दिया। अध्यापिका के नदारद रहने पर ग्रामीणों ने 23 जून को भी स्कूल में ताला लगाया था। जिस पर जिला उपनिदेशक के आदेश के बाद मामले की जांच हुई और शिक्षा विभाग ने उक्त अध्यापिका को चार्जशीट कर दिया था। उसके बाद लगभग 4 माह तक उक्त अध्यापिका अवैतनिक अवकाश पर रहीं। बाद में जनवरी माह में दोबारा ज्वाइन कर उक्त अध्यापिका के सोमवार को नदारद रहने पर ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ दिया है। जिला उप निदेशक ऐलीमेंटरी केएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एसएमसी अध्यक्ष से उन्हें अध्यापिका के स्कूल में न आने पर ताला जड़ने की सूचना मिल गई है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा खंड अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। विभाग इसके खिलाफ कड़ा संज्ञान लेगा।

Related posts