लंबित मेडिकल बिलों का हो शीघ्र भुगतान : डा. विपिन

पांवटा साहिब (सिरमौर)। पेंशनर संघ पांवटा इकाई की बैठक स्थानीय विश्राम गृह में हुई। आईपीएच विभाग पांवटा में लंबित पड़े मेडिकल बिलों के शीघ्र भुगतान की मांग उठाई गई। बैठक में विभिन्न पेंशनर संघ की समस्याओं व मांगों पर मंथन किया गया।
पांवटा विश्राम गृह में सोमवार को हुई बैठक की अध्यक्षता पांवटा इकाई अध्यक्ष डॉ. विपिन कालिया ने की। अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने चुनावी घोषणापत्र को सरकारी दस्तावेज बनाने व उसमें पेंशनर कल्याण को प्राथमिकता देने व उनकी मांगों को सम्मिलित करने पर इकाई आभार जताती है। इससे लंबित मांगों के अतिशीघ्र पूरा होने की पूरी उम्मीद बंधी है।
बैठक में जन स्वास्थ्य एवं सिंचाई विभाग पांवटा में मेडिकल बिल जो पेंशनर से संबंधित है, काफी समय से लंबित पड़े है। पांवटा पेंशनर संघ इकाई ने लंबित इन बिलों को शीघ्र भुगतान करने की मांग रखी है। पांवटा पेंशनर संघ की बैठक में सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रदेश में बनी नई कांग्रेस सरकार से उम्मींदे जताई गई है।
इस मौके पर डॉ. विपिन कालिया, आईपीएस वालिया, विजय पाल चौधरी, डॉ. प्रमोद गुप्ता, केसी नागपाल, डॉ. टीआर शर्मा, जेसी चौहान, डॉ. पीसी शर्मा व सीएम मधुर समेत पेंशनर संघ सदस्य मौजूद थे।

Related posts