शिवपुर-पुरूवाला और रामपुरभारापुर में आग

पांवटा साहिब (सिरमौर)। गर्मियों का सीजन शुरू होते ही पांवटा में आगजनी मामले निरंतर बढ़ रहे हैं। दो दिन में आगजनी के आधा दर्जन मामले सामने आ चुके हैं। शिवपुर-नवादा में पहले दोपहर को फिर शाम के समय आगजनी हुई। शिवपुर के पंचायत प्रधान मनजीत सिंह, रविंद्र सिंह, बलबीर सिंह तथा सोहन सिंह ने बताया कि जंगल के समीप आग लगी। इसको बुझाने के लिए दर्जनों स्थानीय ग्रामीणों ने प्रयास किया। अग्निशमन विभाग टीम को भी सूचित कर दिया गया। क्षेत्र में सैकड़ों छोटे पौधे आग की भेंट चढ़ गए। एक कई दशकों पुराना पेड़ भी आग से जल गया। फायर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। पुरूवाला में अमर सिंह के मकान में बिजली आपूर्ति सर्विस वायर में अचानक आग लग गई। स्पार्किंग से बिजली का बोर्ड और तार जल गई। फायर ब्रिगेड टीम ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया, जिससे रिहायशी मकान को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। रामपुर भारापुर में भी मलकीत सिंह प्रधान, धन्नू राम, रूप राम व बैसाखी राम के मकान के समीप आग लगी। आग में आम, अमरूद सहित अन्य पौधे बुरी तरह झुलस गए। ग्रामीणों ने बढ़ती आग की लपटों को देखते हुए पुलिस को सूचित किया, जिससे आग पर काबू पाकर साथ लगते रिहायशी मकानों को बचा लिया गया। वहीं, पातलियों में रामशरण, खुशी राम तथा प्रेम सिंह के मकान के समीप आग लगी। आग पर अग्निशमन विभाग टीम ने काबू पा लिया। दो दिन पहले ही रामपुरघाट क्षेत्र व यमुना विहार कालोनी में भी आगजनी का मामला हुआ है। उधर, फायर आफिसर पांवटा केंद्र शिवानंद शर्मा ने आगजनी मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अधिकतर आगजनी के मामले लापरवाही के सामने आ रहे हैं। इन दिनों कुछ लोग फसल एकत्र करने के बाद अपने खेतों में आग लगा देते हैं। आग को सही ढंग से बुझाने से पहले घर चले जाते हैं। इससे आग तेज हवा के झोंकों से आसपास फैल जाती है। इसलिए विभाग इस दौरान उचित चौकसी बरतने का आग्रह करता है। आग लगने पर तुरंत सूचना टोल फ्री नंबर 101 व 208054 टेलीफोन नंबरों पर दें।

Related posts