शिफ्ट किए जा रहे बंधुआ मजदूर छुड़ाए

अंब (ऊना)। ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे 45 प्रवासी बंधुआ मजदूरों को बसपा नेताओं और पुलिस के सहयोग से छुड़ा लिया गया। वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। ये मजदूर देहरा के सुनेट स्थित ईंट के भट्ठे पर काम करते थे। ठेकेदार ने इन्हें वहां बंधी बनाया था। मजदूर छत्तीसगढ़ के जिला बिलासपुर निवासी हैं। 
बताया जा रहा है कि इनमें से एक मजदूर ने किसी तरह भागकर देहरा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और मामला श्रम विभाग के पास पहुंच गया था। इसकी भनक लगते ही ठेकेदार ने इन मजदूरों को वहां से शिप्ट करने की योजना बनाई। मंगलवार देर शाम इन्हें ट्रक में भरकर पंजाब की तरफ ले जाया जा रहा था। अंब उपमंडल के दौलतपुर के नजदीक एक ढाबे पर उन्हें खाना खाने के लिए रोका गया। वहीं किसी प्रवासी ने इसकी सूचना वहां मौजूद बसपा के प्रदेश प्रभारी दया चंद और जिला सचिव सुभाष को दी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। बताया जा रहा है कि इसका पता चलते ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।  बसपा नेता इन सब मजदूरों को लेकर अंब रेलवे स्टेशन पहुंचे। पुलिस की टीम भी एएसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंच गई थी। इसके बाद इन मजदूरों को छत्तीसगढ़ भेजने की व्यवस्था की गई। इधर, अंब थाने के एचएचओ गुरदीप सिंह ढिल्लो ने बताया कि ठेकेदार के खिलाफ देहरा थाने में इस तरह की शिकायत की गई थी। मामला श्रम विभाग के पास भी पहुंच गया था।  पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई अमल में ला रही है। प्रवासी मजदूरों को वापस भेज दिया है। 

Related posts