हत्यारोपियों ने लूटा था शिक्षक का घर

ऊना। मैहतपुर औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगपति को गोली मारकर मौत के घाट उतारने के आरोपियों ने रक्कड़ कालोनी स्थित एक शिक्षक के घर में चोरी करने की बात भी कबूल की है। इस दौरान चोरों ने शिक्षक के घर से लाखों के आभूषणों और नकदी पर हाथ साफ कर डाला था। वहीं अन्य वारदातों को लेकर भी पुलिस की निगाह दोनों पर टिकी हुई है। जबकि शिक्षक के घर से चोरी किए गए सामान की रिकवरी के लिए भी पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उद्योगपति हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों ने पिछले साल रक्कड़ स्थित एक शिक्षक के घर में सेंधमारी करने की बात कबूल की है। वारदात के दौरान शिक्षक अपने परिजनों के साथ शिमला में किसी समारोह में भाग लेने गए हुए थे। इसी दौरान आरोपियों ने उनके घर में सेंधमारी कर चार तोले सोने के आभूषण, चांदी के आभूषणों सहित लगभग पांच हजार की नकदी पर हाथ साफ कर डाला था। डीएसपी हेडक्वार्टर सुरेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। बताया कि पुलिस आरोपियों की ओर से अंजाम दी गई अन्य वारदातों का भी पता लगा रही है। जल्द ही अन्य वारदातों से भी पर्दा उठने की उम्मीद है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा सामान की रिकवरी के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

Related posts