शास्त्री की परीक्षा में आरक्षित वर्गों को मिले छूट

शास्त्री की परीक्षा में आरक्षित वर्गों को मिले छूट
कुल्लू। ढालपुर में स्वा जागृति संस्था के तत्वाधान में आयोजित बेरोजगार प्रशिक्षित शास्त्री संघ की बैठक में अधीनस्थ बोर्ड हमीरपुर की नौ फरवरी को ली जाने वाली शास्त्री परीक्षा पर चर्चा की गई। संघ का कहना है कि बोर्ड ने 50 प्रतिशत अंक की शर्त रखी है, वहीं प्रदेश में आरक्षित वर्ग को पांच प्रतिशत की छूट दी जाती रही है, लेकिन इस बार बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों को कोई भी छूट नहीं दी गई है।
आरक्षित वर्ग के शास्त्रियों ने सरकार से मांग की है कि पांच प्रतिशत छूट दी जाए। यह छूट उन्हें पहले भी टेट के लिए दी जा चुकी है। बार-बार नियमों में फेरबदल होने से अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ रहा है। संस्था ने मांग की है कि सरकार इन्हें जल्द से जल्द राहत प्रदान करें, जिससे वे नौ फरवरी को परीक्षा में बैठ सकें। बैठक में देवराज शर्मा, सदस्य कर्म सिंह, गंगा राम, जीवन कुमार, गणेश, संदीप, सुनीता, हरदीप, रविंद्र, हेमराज, शांता कुमार, रूप सिंह, श्रीराम, लाल चंद, राम सिंह, मेनका, कुसमा, जानकी देवी, राम सिंह, गीता सुमित, शुभम आदि ने भाग लिया।

Related posts