शराब का ठेका बंद करवाने को उग्र हुई महिलाएं

हमीरपुर। मट्टनसिद्ध में ठेके को बंद करने को लेकर महिलाएं उग्र हो गई हैं। राधा कृष्ण महिला मंडल की महिलाएं 48 घंटों से ठेके के बाहर धरने पर बैठी हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन अभी तक कोई समाधान नहीं निकाल पाया है। वहीं, गत रात शराब के ठेकेदार ने महिलाओं को राड दिखाकर ठेके पर पुलिस की ओर से लगाए गए ताले को तोड़ दिया है, लेकिन पुलिस और संबंधित विभाग मूकदर्शक बना रहा।
महिलाओं में प्रोमिला देवी, कांता देवी आदि का कहना है कि मंगलवार रात शराब ठेकेदार गाड़ी लेकर ठेके पर आया और धरने पर बैठी महिलाओं को गाड़ी से राड निकालकर डराया। इस दौरान ठेकेदार ने ठेके पर लगे ताले को भी तोड़ दिया। महिलाओं का आरोप है कि ठेके पर एक महिला मंडल और दूसरा पुलिस की ओर से ताला लगाया गया था, लेकिन संबंधित ठेकेदार ने पुलिस की ओर से लगाए गए ताले को तोड़ दिया है। हालांकि कि मौके पर पुलिस और संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद था, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई है। इनका कहना है कि पुलिस ठेकेदार के साथ मिलीभगत से ठेके को बंद करने के मूढ़ में नहीं है। महिलाओं का कहना है कि एक माह से ठेके को बंद करने की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से उन्हें मात्र कोरे आश्वासन ही मिले हैं। इसके चलते उन्हें मजबूरन संघर्ष करने को मजबूर होना पड़ा है। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि तुरंत ठेके को नहीं हटाया गया। तो उन्हें संघर्ष को तेज करना पड़ेगा। हालांकि 48 घंटों में कई प्रशासनिक अधिकारी मौके का जायजा ले चुके हैं। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इस मौके पर धरना प्रदर्शन में विमला, सरला, संतोष, सरोज, शोभा, कमलेश, सिमरो, पुष्पा आदि महिलाएं मौजूद रहीं।

Related posts