मशीन की चपेट में आने से छात्र की अंगुलियां कटी

हमीरपुर। पालीटेक्निक कालेज बड़ू में बुधवार को प्रशिक्षण के दौरान मशीन की चपेट में आने से एक छात्र की तीन अंगुलियां कट गई हैं। हादसा उस समय हुआ जब छात्र कालेज की वर्कशाप में प्रशिक्षण ले रहा था। प्रशिक्षण के समय छात्र की अंगुलियां अचानक कुलेंट मशीन में फंस गई। इस कारण छात्र की तीन अंगुलियां कट गई हैं। बताया जा रहा है कि घटनाक्रम के दौरान छात्रों को प्रशिक्षण दे रहे इंस्ट्रक्टर कक्षा से बाहर जा रहे थे। तभी उन्होंने छात्रों को हिदायत दी की कुलेंट मशीन से दूर रहें। कालेज प्रशासन की मानें तो घायल अक्षय पठानिया से मशीन में पानी गिर गया। वह कपड़े से साफ कर रहा था कि अचानक उसकी तीन अंगुलियां मशीन की चपेट में आ गई। इस कारण अक्षय मौके पर ही बेहोश हो गया। घटना के तुंरत बाद कालेज में अफरा तफरी का माहौल बन गया। कालेज के छात्र और अध्यापक फोरन उस वर्कशाप लैब में पहुंचे और घायल को क्षेत्रीय अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने घायल को भर्ती कर लिया। इसकी सूचना छात्रों ने अक्षय के परिजनों को भी दे दी। अस्पताल में उपचाराधाीन अक्षय की हालत ठीक बताई जा रही है। मगर अक्षय की तीन अंगुलियां कट जाने के कारण परिजन भी दुखी हैं। अक्षय मेकेनिकल दूसरे वर्ष का छात्र है। वही, बुधवार कालेज के बहार मेकेनिकल सटरिम के छात्रों ने इस संबंध में प्रधानाचार्य के प्रति रोष प्रकट किया। प्रबंधन के साथ छात्रों की हुई बैठक में उनकी मांगों पर विचार करने की बात कालेज की ओर से कही गई है। वहीं परिजनों ने कालेज प्रशासन से मांग की है कि जीवन में छात्र की शिक्षा पर आने वाले खर्च का वहन कालेज करे, जब तक छात्र को नौकरी नहीं मिल जाती।
उधर अपलाइड संसाइस के एचओडी केएस कौंडल ने बताया कि छात्र की तीन अंगुलियां अचानक कुलेंट में आ गई हैं। उसे क्षेत्रीय अस्पताल उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।

Related posts