वित्तीय समावेश के बारे में बताया

पांवटा साहिब (सिरमौर)। आईडीबीआई बैंक शाखा ने पांवटा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें विकास खंड परिसर में आयोजित कार्यशाला में पंचायत सचिवों को वित्तीय समावेश के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यशाला की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी पांवटा सतपाल सिंह राणा ने की। उन्होंने पंचायत सचिवों को विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में बताया। निर्धारित विकास योजनाओं के लक्ष्य को शीघ्र पूरा करें। जिससे जनता को योजनाओं का लाभ मिल सकें। आईडीबीआई बैंक शाखा प्रबंधक अभिषेक बंसल ने वित्तीय समावेश बारे बताया। उन्होंने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को बैंकिंग सेवाओं से जुड़ने की महत्वपूर्ण जानकारी दी। ऋण योजनाओं से बचत योजनाओं और व्यय दरों के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि दूर दराज के दो हजार से कम आबादी बाले क्षेत्रों में भी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसका लाभ आम आदमी को उठाना चाहिए। वहीं इस मौके पर बीडीओ सतपाल राणा, अभिषेक बंसल, रेणुबाला, रवि जोशी, प्रेम प्रकाश और राजीव आदि मौजूद थे।

Related posts