राजपूत कल्याण सभा मुद्दों पर करेगी चर्चा

बद्दी (सोलन)। अखिल भारतीय राजपूत कल्याण सभा बीबीएन आगामी रणनीति बनाने और मुख्यमंत्री को अपनी मांगों संबंधी ज्ञापन सौंपने के लिए 6 जनवरी को उपमंडल के क्वारनी में एक बैठक का आयोजन करेगी। विकास खंड नालागढ़ की मित्तियां पंचायत के तहत क्वारनी गांव में आयोजित होने वाली बैठक का संयोजक करतार सिंह को बनाया गया है और इसी बैठक में सदस्यता अभियान को बढ़ाने और संगठन को मजबूत बनाने पर चरचा होगी, वहीं मुख्यमंत्री को अपनी मांगों संबंधी ज्ञापन सौंपने की भी रणनीति इसी बैठक में तैयार की जाएगी।
वीरवार को अखिल भारतीय कल्याण सभा बीबीएन की बैठक हुई, जिसमें सर्वप्रथम सभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को छठी बार प्रदेश की सत्ता संभालने और मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। राजपूत कल्याण सभा नालागढ़ के अध्यक्ष रविंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष मोहन सिंह चंदेल और कोषाध्यक्ष अमर चंद कौशल ने कहा कि शीघ्र ही संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से शिमला में मिलेगा और मांगों को लेकर उनको ज्ञापन सौंपेंगा। सभा की मुख्य मंागों में हिंदुओं के महान योद्धा महाराणा प्रताप जयंती पर हरियाणा की तर्ज पर अवकाश घोषित करना प्रमुख है, जिससे हिंदू समाज को अपना इतिहास का पता चल सके। उन्होंने कहा कि सभा की दूसरी मांग में आरक्षण आर्थिक पर लागू करने तथा प्रमोशन में आरक्षण का विरोध भी है। आरक्षण जातिगत आधार पर नहीं, अपितु आर्थिक आधार पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभा की मांगों को लेकर 6 जनवरी को क्वारनी में एक बैठक होगी, जिसके लिए उन्होंने सभा के सदस्यों से बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया, जिससे इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया जा सके।

Related posts