वाहन खाई में लुढ़का, चालक की मौत

सतौन (सिरमौर)। पांवटा-शिलाई एनएच पर देर रात को एक एंबुलेंस गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। अगले दिन दुगाना गांव के कुछ लोग घास चारा लेने जा रहे थे। उन्होंने वाहन को गहरी खाई में देखा। सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी तथा पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक शिलाई से एंबुलेंस एचपी 18-1943 पांवटा के लिए निकली। इस बीच रात को कफोटा व दुगाना के बीच वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में नाहन कच्चा टैंक निवासी चालक पवन कुमार (34) की मौत हो गई। अगले दिन दुगाना के कुछ लोग घास लेने जा रहे थे तो उन्होंने वाहन को गहरी खाई में गिरे देखा। इसकी सूचना शिलाई व राजबन पुलिस को दी गई। ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए और घायलों को निकालने खाई में उतरे। मौके पर चालक ही मिला, जिसकी मौत हो चुकी थी।
उधर, डीएसपी पांवटा एनएस नेगी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का वाहन दुगाना के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे में वाहन चालक निवासी नाहन कच्चा टैंक पवन कुमार (34) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का वाहन बुधवार को शिलाई से देर रात को पांवटा की तरफ आ रहा था। दुगाना के समीप देर रात को हादसा हुआ। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मामला दर्ज कर पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है।

Related posts