वन विभाग के कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

मुबारिकपुर (ऊना)। भरवाईं वन रेंज के तहत वन बीट सलोह में पेड़ों के कटान मामले में विभाग के ही कुछ कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है। विभाग की ओर से इस मामले में चार्जशीट तैयार की जा रही है। सलोह गांव के एक व्यक्ति ने गांव में शामलात एवं मलकीयती भूमि से आम और जामुन के कई हरे भरे पेड़ वन विभाग की मिलीभगत से काटने का आरोप लगाया था। विभाग पर मामले को दबाने का भी आरोप था। जिसके चलते वन परिक्षेत्र अधिकारी भरवाईं के नेतृत्व में टीम का गठन कर मामले की जांच की गई और टीम ने सलोह में कुछ क्षेत्र की निशानदेही की थी। जिसमें 18 पेड़ मलकीयती एवं 3 पेड़ सरकारी भूमि से काटे जाने की पुष्टि भी हुई थी। हालांकि, वन विभाग के ही एक अधिकारी ने बाकी क्षेत्र की निशानदेही करवाने की बात कही थी। लेकिन, एक वर्ष बीतने के बाद न तो बिना अनुमति पेड़ काटने पर कोई कार्रवाई की गई और न ही बाकी क्षेत्र की निशानदेही हो सकी। इस संबंध में जिला वन अधिकारी राज कुमार कौशल का कहना है कि वन विभाग की ओर से सलोह में हुए कटान की निशानदेही करवाई गई है। जिस में 21 पेड़ काटे गए हैं। इस संबंध में वन विभाग के कुछ कर्मचारियों के खिलाफ भी चार्जशीट तैयार की जी रही है। शीघ्र ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment