खड्ड में फेंकी दवाओं का मामला उलझा

ऊना। बडूही खड्ड में फेंकी सरकारी दवाओं के मामले को लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर यह दवाएं कहां से आई हैं। शुक्रवार को भी विभागीय अधिकारी जांच को दोबारा मौके पर डटे रहे। शुक्रवार को मामले की छानबीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियाें के अतिरिक्त बाल विकास परियोजना अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। लेकिन, अभी भी मामला सुलझता नजर नहीं आ रहा है। वहीं वीरवार को सामने आए मामले के बाद शुक्रवार तक क्षेत्र के तमाम आंगनबाड़ी केंद्रों में भी रिकार्ड की छानबीन की गई। जबकि मामले में कई लोगों से पूछताछ की गई है। अभी तक किसी भी आंगनबाड़ी में दवाओं को बच्चों तक सप्लाई न किए जाने का मामला सामने नहीं आया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग में भी पूरे आंकड़ों की छानबीन के बाद कहीं से भी उक्त बैच नंबर की दवाएं नहीं मिल पाई हैं। जिससे मामला और भी उलझता नजर आ रहा है। उधर, जिला चिकित्सा अधिकारी डा. जीआर कौशल ने बताया कि विभाग में ऐसी दवाओं की सप्लाई का कोई मामला सामने नहीं आया है। यह दवाएं कहां से आईं, कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उधर, सीडीपीओ श्याम लाल मल्होत्रा ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को जारी की गई दवाओं का पूरा खाका खंगाला गया है, उनमें से किसी भी शीशी के स्पेयर बचने का खुलासा नहीं हुआ है। हो सकता है कि यह किसी शरारती तत्व का कारनामा हो।

Related posts

Leave a Comment