मैड़ी मेले में मिलेंगी बेहतर सहूलियतें

अंब (ऊना)। मैड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को उम्दा सहूलियतें मुहैया करवाने के मकसद से स्थानीय गेस्ट हाउस में ब्लाक समिति चेयरमैन मस्तान सिंह की अध्यक्षता में मीटिंग की गई। इसमें पिछले सालों मेले के दौरान पेश आई दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। मस्तान सिंह ने सभी सदस्यों से विचार विमर्श के बाद हिदायत दी कि मेले में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की मुश्किल नहीं आनी चाहिए। इस बैठक में मुख्यत: पार्किंग, आने जाने के मार्ग के अलावा स्थानीय लोगों के आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाने के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान कमेटी के अन्य सदस्यों में पवन कुमार, जगदीश, तिलक, देवेंद्र, कुलदीप डोगरा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

नीलामी के लिए 7 और 12 मार्च को बोली
अंब (ऊना)। मैड़ी मेले में टेंट, पानी, बिजली की व्यवस्था के लिए बोली 7 मार्च तथा पार्किंग व्यवस्था के लिए बोली 12 मार्च को विकास खंड कार्यालय अंब के प्रांगण में होगी। इच्छुक ठेकेदार बोली में भाग ले सकते हैं। यह जानकारी ब्लाक समिति के चेयरमैन मस्तान सिंह ने दी।

Related posts