बंजार अस्पताल को मिलेगा नया भवन

बंजार (कुल्लू)। विधायक कर्ण सिंह ने कहा कि बंजार विस क्षेत्र के रुके पड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। बंजार घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना तैयार होगी। कर्ण सिंह ने यह बात शनिवार को बजंार दौरे के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि बंजार क्षेत्र की खस्ताहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर कर बंजार मुख्यालय में नए अस्पताल भवन का निर्माण होगा। विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। विस क्षेत्र के पीएचसी गुशैणी और थाटीबीड़ में भी आधार भूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। लारजी में सब्जी मंडी फिर खुलेगी। विधायक ने कहा कि बंजार में लोनिवि और आईपीएच विभाग का डिवीजन खोलना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
वन विभाग की मंजूरी के कारण लटकी घाटी की सड़कों को वह स्वयं मंजूरी दिलाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने बंजार में हिमाचल परिवहन निगम के बंद पडे़ रूटों पर बसों को दोबारा शुरू करने का भी वायदा किया। इस मौके पर व्यापार मंडल बंजार प्रधान मनमोहन शर्मा, ट्रक यूनियन बंजार के पूर्व प्रधान विनोद गुप्ता सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

Related posts