भोपाल रेलवे स्टेशन पर होंगे लिफ्ट व एस्केलेटर

नये साल में भोपाल रेलवे स्टेशन पर अब लिफ्ट के साथ ही एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ियां) भी लगाया जायेगा। ट्रेनों की रफ्तार भी विभिन्न रेल ट्रैक पर 5 से 10 किमी. प्रति घंटा तक बढ़ाई जायेगी।

पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुनील वी. आर्य ने बुधवार को वर्ष 2013 में रेलवे के टारगेट के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करने की योजना है। भोपाल स्टेशन पर विकलांगों, महिलाओं, बच्चों और वृद्धों की सुविधा के लिए दो-दो लिफ्ट और एस्केलेटर लगाये जाएंगे।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि खड़गपुर छत्रपुर के 70 किलोमीटर खंड पर नई लाइन बिछाकर ललितपुर से छतरपुर तक 135 किलोमीटर की नई रेल लाइन की स्थापना की जाएगी। शोभापुर फाटक, मैहर, भरतपुर एवं रामगंजमंडी पर रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) बना दिये जाएंगे।

Related posts