महिलायें मर्यादा में रहें वरना हरण हो जायेगा

महिलायें मर्यादा न लांघें नहीं तो रावण हरण के लिये बैठा है’, यह कहना है मध्य प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का। दिल्ली में हुये गैंगरेप की घटना और जनता के आक्रोश के बावजूद नेताओं के विवादित बयान लगातार जारी हैं। अब इस कड़ी में मध्य प्रदेश के ये मंत्री भी शामिल हो गये हैं।

कैलाश विजयवर्गीय ने अपने बयान में कहा कि महिलाओं को नैतिक सीमायें लांघने पर दंड मिलता है। उन्होंने कहा कि महिलायें मर्यादा में रहें वरना रावण हरण के लिए आयेगा। हर व्यक्ति के लिए लक्ष्मण रेखा खींची गई है। उस लक्ष्मण रेखा को पार करने पर रावण सामने बैठा है। वो सीता हरण कर ले जायेगा।

विजयवर्गीय के इस बयान से राज्य की भाजपा सरकार के लिये परेशानी खड़ी हो गई है। कांग्रेस ने विजयवर्गीय के इस बयान की आलोचना की है। विजयवर्गीय का यह बयान पहली बार नहीं है वे पहले भी इस तरह के विवादित बयान देकर फंस चुके हैं।

Related posts