मप्र में महिलाओं के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू

राज्य में भी महिलाओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम के प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए नये साल के पहले दिन भोपाल में महिला हेल्पलाइन शुरू की गई। दिल्ली में चलती बस में हुये गैंगरेप के बाद सुरक्षा के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है। इस सेवा का नंबर 1090 है।

इस हेल्पलाइन सेवा का उद्घाटन मंगलवार को प्रदेश के मुख्य सचिव आर. परशुराम ने किया। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सेवा महिलाओं की उत्पीड़न से रक्षा करने के साथ-साथ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में भी मददगार बनेगी। राजधानी भोपाल के पुलिस नियंत्रण कक्ष में महिला हेल्पलाइन शुरू की गई है।

इस राज्य स्तरीय महिला हेल्पलाइन सेवा में किसी भी जिले की महिला अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। महिलाओं की सहुलियत के लिए हेल्पलाइन में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। वे संबंधित महिला की शिकायत दर्ज कर संबंधित जिले के अधिकारी को अवगत कराएंगी। हर जिले में महिलाओं की शिकायतों के निपटारे के लिए एक अधिकारी को तैनात किया गया है।

Related posts