भाजपा ने बढ़ाया पीडीएस का कमीशन

हमीरपुर। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में सहकारिता को सुदृढ़ बनाने के लिए सहकारी सभाओं के कर्मचारियों के लिए सेवा नियम और वेतनमान नियम बनाए थे। सहकारी सभाओं में पीडीएस का कमीशन बढ़ाने के साथ ही इफ्को से मिलने वाली खाद की सप्लाई भी सीधी करवाई गई थी। धूमल शुक्रवार को बलोह कृषि सेवा सहकारी सभा समिति के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में सहकारी सभाओं में बैंक से एक प्रतिशत ज्यादा ब्याज भी उपलब्ध करवाया गया था। बलोह सहकारी सभा के बेहतर कार्यों की सराहना की तथा अन्य सहकारी सभाओं को भी बलोह सहकारी सभा की तरह कार्य करने का आग्रह किया। इससे पहले बलोह सहकारी सभा के सचिव देसराज शर्मा ने सभा की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि बलोह सहकारी सभा की सालाना कार्यशील पूंजी करीब 7 करोड़ है तथा शुद्ध लाभ 6 लाख रुपये का है। सभा के साथ 6 गांवों के 2400 लोग जुड़े हुए हैं। सभा लाडली कन्या योजना, श्रेष्ठ संस्कार पुरस्कार योजना व सहसभा गौरव पुरस्कार योजना आदि चला रही है। भाजपा नेता प्यारे लाल शर्मा, हमीरपुर भाजपा मंडलाध्यक्ष बलदेव धीमान, महामंत्री हरीश शर्मा, राजेश गौतम, जिला भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजय शर्मा, सभा के अध्यक्ष चुनी लाल शर्मा, उपाध्यक्ष संतोष जसवाल, सदस्य वीना देवी, लाल चंद, सरिता शर्मा, सहायक सचिव मदन लाल शर्मा, दिनेश, संतोष रिखी राम व प्रकाशो देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts