ऐ मेरे वतन… ने हर आंख की नम

जाहू/भोरंज (हमीरपुर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाहनवीं में शुक्रवार को विद्यार्थियों ने खूब धमाल मचाया। एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। हर प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद छात्रों ने पहाड़ी और फिल्मी गीत प्रस्तुत कर समां बांधा। नृत्य को भी खूब वाहवाही मिली। विद्यार्थियों ने श्याम राधा को बुलाए राधा न आई…, राधा को किया टेलीफोन…. पर उपस्थित दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। देश भक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगो… गीत जब गूंजा तो पंडाल में हर किसी की आंख नम हो गई। पूरा पंडाल भावनात्मक माहौल से भर गया। एपीएमसी हमीरपुर के अध्यक्ष प्रेम कौशल ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल प्रधानाचार्य पीसी वर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। मुख्यातिथि ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मुख्यातिथि ने कहा कि स्कूलों के वार्षिक समारोहों में मेधावी छात्रों को सम्मानित करने से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। खुशबू, विक्की, मेहा और प्रियंका आदि छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। शुभम, गार्मी शर्मा, कीर्ति, अनिश कुमार, शैल्जा, रितिका, साक्षी, पूनम, अनिकिता, पूनम, प्रियंका, अजय, अक्षिता, शानवी, दीप कुमार, मनीष, शालिनी, डिंपल, हितेश, सविता, किरण बाला, अतुल कुमार, विमला, अल्पना, ज्योति आदि मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। बेस्ट स्काउट का अवार्ड अजय कुमार, बेस्ट गाइड का दीपिका, बेस्ट स्वयंसेवी का अवार्ड बॉबी व अंजलि को दिया गया। खिलाड़ियों में अतुल, कार्तिक, रवि, अंकित, रोहित, अभिषेक, गौरव, शुभम, विशाल को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधान सुरेश कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष राजीव लाल मैहर, दीप चंद, किशोरी लाल शर्मा, रोशन लाल शर्मा, पूर्व उपप्रधान पवन कुमार, रिंकू, राजेश कुमार, एसएमसी प्रधान रमेश कुमार, श्रवण सिंह, वुद्धि सिंह और संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।

Related posts