बड़सर में 18 घंटे तक बीएसएनएल सेवा ठप

बड़सर (हमीरपुर)। उपमंडल क्षेत्र में बीएसएनएल सेवा 18 घंटे तक बाधित रहने से क्षेत्र के एक हजार उपभोक्ताओं को लैंडलाइन सेवा बंद रहने परेशानी उठानी पड़ी। एक्सचेंज में विद्युत लाइन खराब होने से समस्या बताई जा रही है। उपभोक्ताओं ने बीएसएनएल निगम से दूरसंचार सेवा सुचारु रखने का आग्रह किया।
बड़सर एक्सचेंज के तहत शनिवार शाम साढ़े सात बजे लैंडलाइन सेवा बंद हो गई। इससे एक्सचेंज के अंतर्गत आने बाले सभी फोन बंद रहे। उपभोक्ताओं को कई जरूरी फोन करने थे लेकिन सेवा नहीं होने से परेशानी रहे। दूसरे दिन रविवार को अढ़ाई बजे एक्सचेंज के कुछ फोन ठीक हुए। जबकि कई फोन देर शाम तक बाधित रहे हैं।
क्षेत्र के उपभोक्ताओं रमेश कुमार, विजय कुमार, विपिन कुमार, राज कुमार, संजय कुमार, पिरथी चंद, राजेश कुमार, राकेश कुमार, रोशन लाल, सुनीता देवी, अजय कुमार, कमलेश कुमार, संजय कुमार, कृष्ण लाल, संदीप कुमार, देव राज, काजल, संध्या देवी, राज कुमारी, मनोज कुमार, देश राज सहित अन्य कई उपभोक्ताओं ने बताया कि फोन सेवा बंद होने से उन्हें परेशानी उठानी पड़ी। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल सेवा आए दिन खराब हो जाती है जिस कारण उन्हें समस्या उठानी पड़ती है। उन्होंने बीएसएनएल अधिकारियों से सेवा को सुचारु बनाए रखने का आग्रह किया है। बीएसएनएल के एसडीओ अविनाश गर्ग ने बताया कि एक्सचेंज में विद्युत लाइन अचानक खराब हो गई। इस कारण तार बदलने तथा एक्सचेंज में आई खराबी को ठीक करने में समय लग गया। उन्होंने लाइन शीघ्र ठीक करने का आश्वासन दिया।

Related posts