पुश्तैनी कब्जों को नियमित करे सरकार

नगरोटा बगवां (कांगड़ा)। हिमाचल किसान सभा ने शनिवार को खंड विकास अधिकारी नगरोटा बगवां के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन साैंप कर किसानों के पुश्तैनी कब्जों को 1971 से पहले किए कब्जों की तर्ज पर नियमित करने की मांग की है। सभा के जिला महासचिव सतपाल सिंह की अगुवाई में सभा की खंड इकाई द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में वन विभाग की कार्रवाई से उजड़े 900 कब्जाधारियों को मकानों के बाजार भाव से मुआवजा प्रदान करने तथा प्रत्येक भूमिहीन परिवार को 10-10 कनाल भूमि पट्टे पर मुहैया करवाने की मांग की गई है। इसके अलावा जंगली जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की गई है। सभा के खंड अध्यक्ष बलवीर चंद ने सरकार से आए दिन तेंदुओं के बढ़ते हमलों में मारे गए लोगों के परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान करने का भी आग्रह किया गया है। प्रदेश सरकार ने शीघ्र ही किसान हित के निर्णय न लिए तो किसान सभा आंदोलन का रास्ता अपनाने से गुरेज नहीं करेगी।

Related posts