टांडा में ही हो जाएगा हर मर्ज का इलाज

कांगड़ा।(इंदु जम्वाल) जीएस बाली ने पत्रकार वार्ता में कहा कि टांडा में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल तैयार होने से यहां निचले हिमाचल के साथ जुड़े पंजाब और जम्मू क्षेत्र के लोगों को भी बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। टांडा कॉलेज में रेडियोथैरेपी और ऑनकोलॉजी, नेफरोलॉजी, गेस्ट्रोलॉजी, कार्डियोथैरेसिक तथा वास्कुलर सर्जरी के साथ न्यूरोलॉजी जैसी सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं मरीजों को मिलेंगी। धरातल तल पर कैंसर अस्पताल होगा। दूसरी और तीसरी मंजिल में ऑपरेशन थियेटर और चौथी व पांचवीं मंजिल में जनरल वार्ड होंगे। इतने बड़े भवन की मरम्मत के साथ यहां सेवाएं उपलब्ध करवाने में खर्च तो होगा, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी लिहाज से समझौता नहीं होगा। वहीं, डीएमई डा. जयश्री ने कहा कि भवन का उद्घाटन होने के बाद ओपीडी भी जल्द शुरू हो जाएगी। इसके लिए कुछ माह लग सकते हैं। फिलहाल कुछ विभागों में दो-दो एसोसिएट प्रोफेसर नियुक्त हो गए हैं। बाकी विभागों में भी जल्द नियुक्ति होगी। तीन चार माह के बाद सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में ओपीडी शुरू हो सकती है।

तीन माह के भीतर आरंभ होगी ओपीडी : बाली
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में रेडियोथैरेपी, कार्डियोलॉजी तथा न्यूरोलॉजी की ओपीडी आगामी तीन माह के भीतर आरंभ कर दी जाएगी। बाली ने कहा कि इन विभागों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों का प्रशिक्षण अंतिम चरण में है, जो अपनी सेवाएं इस अस्पताल में शीघ्र ही आरंभ कर देंगे। इस अवसर पर उपायुक्त सीपॉलरासु, कांगड़ा के विधायक पवन काजल, अतिरिक्त मुख्य सचिव विनय चौधरी, प्रधानाचार्य टांडा मेडिकल कॉलेज अनिल चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related posts