टांडा में भी खुलेगा मातृ-शिशु अस्पताल

कांगड़ा। (इंदु जम्वाल) डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा के सुपर स्पेशयलिटी ब्लॉक के उद्घाटन के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह नहीं आ सके। मौसम खराब होने की वजह से उनका टांडा दौरा रद्द हो गया। इसके चलते वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गुलाम नबी आजाद और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सुपर स्पेशयलिटी ब्लॉक जनता को समर्पित किया। परिवहन मंत्री जीएस बाली ने नवनिर्मित अस्पताल भवन का रिबन काटकर औपचारिकता निभाई। गुलाम नबी आजाद ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में टांडा मेडिकल कॉलेज में मदर चाइल्ड अस्पताल खोलने का आश्वासन दिया है। वहीं, दो ट्रामा सेंटर और दो बर्न यूनिट देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि टांडा कालेज को एम्स की तरह बनाया जाएगा। अब एनआरएचएम में प्रदेश की भागीदारी दस फीसदी होगी। जबकि पहले यह 25 फीसदी थी। अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत चौधरी ने कहा कि एचएलएल कंपनी को यहां सारे उपकरण खरीदने व लगाने का दायित्व दिया गया है।
वहीं मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल सरकार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट था। डेढ़ सौ करोड़ की लागत से ढाई साल की अवधि में 209 बिस्तर का यह अस्पताल बनकर तैयार हुआ।

Related posts