एकल डांस में धर्मशाला का अभिषेक प्रथम

रैत (कांगड़ा)। द्रोणाचार्य शिक्षा महाविद्यालय में दो दिवसीय नवरंग-2014 कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया। समापन पर धर्मशाला कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आरपी चोपड़ा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए विजेता प्रतिभागियों को इनाम देकर सम्मानित किया। चोपड़ा ने कहा कि विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। समारोह के दूसरे दिन फैंसी ड्रेस, एकल गायन, ग्रुप डांस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। नवरंग में स्टेंड अप कॉमेटी प्रतियोगिता में धर्मशाला कॉलेज के दीक्षित नरुला ने पहला, वैष्णो कालेज की रजनी ने दूसरा और द्रोणाचार्य की शिखा ने तीसरा स्थान हासिल किया। फैंसी ड्रेस में द्रोणाचार्य की डिंपल ने पहला, वैष्णो कॉलेज की नेहा ने दूसरा और त्रिषा कॉलेज हमीरपुर की वरुणा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में धर्मशाला कॉलेज के अभिषेक ने पहला, केएलवी पालमपुर की अनुराधा ने दूसरा और द्रोणाचार्य की स्मृति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में समापन पर महाविद्यालय के एमडी जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक जीएस पठानिया, सीयू से डा. मनप्रीत कौर, डा. वाईके डोगरा, प्रो. बलराम डोगरा, डा. नरेंद्र राणा, हाइट से कुमार साहिल और मिस सोनम उपस्थित रहीं।क्षा महाविद्यालय में दो दिवसीय नवरंग-2014 कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया। समापन पर धर्मशाला कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आरपी चोपड़ा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए विजेता प्रतिभागियों को इनाम देकर सम्मानित किया। चोपड़ा ने कहा कि विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। समारोह के दूसरे दिन फैंसी ड्रेस, एकल गायन, ग्रुप डांस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। नवरंग में स्टेंड अप कॉमेटी प्रतियोगिता में धर्मशाला कॉलेज के दीक्षित नरुला ने पहला, वैष्णो कालेज की रजनी ने दूसरा और द्रोणाचार्य की शिखा ने तीसरा स्थान हासिल किया। फैंसी ड्रेस में द्रोणाचार्य की डिंपल ने पहला, वैष्णो कॉलेज की नेहा ने दूसरा और त्रिषा कॉलेज हमीरपुर की वरुणा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में धर्मशाला कॉलेज के अभिषेक ने पहला, केएलवी पालमपुर की अनुराधा ने दूसरा और द्रोणाचार्य की स्मृति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में समापन पर महाविद्यालय के एमडी जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक जीएस पठानिया, सीयू से डा. मनप्रीत कौर, डा. वाईके डोगरा, प्रो. बलराम डोगरा, डा. नरेंद्र राणा, हाइट से कुमार साहिल और मिस सोनम उपस्थित रहीं।

Related posts