खराब मौसम में कैसे उड़ेगा हेलीकाप्टर

केलांग। लाहौल पंचायत संघ के भूतपूर्व प्रधान छेरिंग फुचोग सहगल ने कहा कि राज्य सरकार बर्फ में फंसे मरीजों और जरूरतमंद लोगों को बाहर निकालने के लिए प्रयासरत है। लेकिन, खराब मौसम के बीच हेलीकॉप्टर उड़ानों को लेकर राजनीति करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कुछ दिन पूर्व लोगों की समस्याओं को देखते हुए घाटी के लिए सेना के दो-दो हेलीकॉप्टरों को एक साथ उड़ाया। लेकिन, कुछ लोग राजनीतिक रंग में डूबकर बयानबाजी कर रहे हैं कि विधायक रवि ठाकुर और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बीच तालमेल ठीक नहीं है। जबकि, रवि ठाकुर की पहल पर मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की मदद से सेना के दो-दो हेलीकॉप्टरों को लाहौल भेजा। सहगल ने कहा कि घाटी की जनता को पता है कि आजकल खराब मौसम और बर्फबारी के कारण उड़ानें संभव नहीं हैं, वहीं विपक्षी दल भाजपा के लोग लाहौल के लोगों को गुमराह कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए अनशन का ड्रामा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर कई बार रोहतांग दर्रा और यहां तक कि गौंधला से वापस भुंतर एयरपोर्ट लौटा है। सहगल ने कहा कि इस बार उड़ान प्रभारी डॉ. रणजीत तथा सह प्रभारी शेरलाल की देखरेख में सीट आवंटन का कार्य पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष नोरबू बौद्ध, केलांग पंचायत प्रधान ज्ञलसान ठाकुर, पूर्व प्रधान सोनम लामा ने कहा कि खराब मौसम के बीच हेलीकॉप्टर की उड़ानें संभव नहीं हैं। उन्हाेंने कहा कि भाजपाई अनशन करने के बजाय इंद्रदेव और अठाराह नाग देव को खुश करने के लिए धार्मिक अनुष्ठान करें। इसके लिए कांग्रेस भी साथ देगी।

Related posts