‘पहले आओ, पहले पाओ’ नियम पर भत्तों का भुगतान

भोरंज (हमीरपुर)। हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने मांग की कि विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को यात्रा भत्ता, चिकित्सा बिलों का भुगतान पहले आओ, पहले पाओ नियम के अनुसार होना चाहिए जिससे कि कर्मचारियों के बीच बढ़ रहे आक्रोश को शांत किया जा सके। महासंघ के खंड भोरंज के प्रधान देश राज बरबाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार, महासचिव अनिल कुमार, अतिरिक्त महासचिव अशोक ठाकुर, उपप्रधान हेमराज चौहान, भगवान दास ने बताया कि उप मंडल भोरंज के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को 4-9-14 का लाभ समय पर नहीं मिल रहा है। महासंघ ने मांग की कि वार्षिक वेतन वृद्धि निरंतर रूप से कर्मचारियों के वेतन के साथ लगाई जाए। इसके अलावा महासंघ ने ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग तथा अन्य विभागों में लंबित 4-9-14 के मामलों को निपटाने का भी अनुरोध किया है।
लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जन-स्वास्थ्य भोरंज के अंतर्गत सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को सीपीएफ एवं जीपीएफ का भुगतान शीघ्र करवाया जाए। खंड भोरंज के विभिन्न विभागों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों जिन्होंने बारहवीं की परीक्षा पास की है और पांच साल की नियमित सेवा की है उनको 20 फीसदी पदोन्नति कोटे के अनुसार तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नत किया जाए।

Related posts