न्यूनतम दस हजार वेतन करे सरकार

कुल्लू। केंद्रीय श्रम संगठन के आह्वान पर कुल्लू में भी 20 और 21 फरवरी को हड़ताल होगी। यह जानकारी सीटू के जिला महासचिव राजेश ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि हड़ताल में सीटू की संबंधित यूनियनें शामिल हाेंगी। इस दिन सभी हाइडल प्रोजेक्ट और आंगनबाड़ी केंद्र दो दिन बंद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर यूनियन जिला मुख्यालय में रैली निकालकर डीसी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करेंगी। हाइडल प्रोजेक्टों की साइटों पर प्रदर्शन होगा। 21 फरवरी को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन होगा। इसमें यूनियनें, इंटक, बीएमसी, एटक और एलआईसी आदि संगठन शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि श्रम संगठन की मुख्य मांगों में न्यूनतम दस रुपये मासिक वेतन करना शामिल हैं। महंगाई को कम करना, आंगनबाड़ी और मिड डे मील वर्कर्स तथा अन्य अंशकालीन कर्मचारियों को नियमित करने के साथ पेंशन लागू करने की संगठन अरसे से मांग कर रहा है। बीमा, बैंक, बीएसएनएल और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र में निजीकरण का विरोध प्रदर्शन के दौरान किया जाएगा। साथ ही श्रम कानूनों को सख्ती से लागू करने और इनका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई जाएगी। उन्होंने सीटू जिला कमेटी के कर्मचारियों और बीएसएनएल कर्मचारियों से 21 फरवरी को होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया है।

Related posts