म्यूजिकल चेयर रेस में वंशिका प्रथम

उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। लाहौल-स्पीति जिला मुख्यालय के लांग में मंगलवार को आयोजित बाल मेले में बच्चों ने खूब रंग जमाया। समेकित बाल विकास परियोजना लाहौल के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी वीर सिंह ठाकुर ने की। इस मौके पर आयोजित म्यूजिकल चेयर रेस में वंशिका प्रथम और छेरिंग डोलमा दूसरे स्थान पर रहीं। जलेबी दौड़ में सिम्मी ने प्रथम और जिग्मेद ने दूसरा स्थान हासिल किया। इस मौके डीसी ने कहा कि बाल मेला मनाने का मुख्य उद्देश्य शून्य से छह वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों का संपूर्ण विकास करवाना है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। बेहतर राष्ट् निर्माण के लिए बच्चों के शारीरिक, मानसिक और विकास का बेहतर होना चाहिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी रंजीत सिंह ने कहा कि वर्तमान में जिले में 123 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी रघुवीर सिंह शर्मा ने भी विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बाल मेले के अवसर पर सीएमओ शमशेर सिंह पुजारा, उपनिदेशक रंजीत सिंह, तहसील कल्याण रोशन ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts