नाकाबंदी में पकड़े गए रेत के दो ट्रैक्टर

राजपुर (सिरमौर)। वन थाना पुरूवाला के अंतर्गत वन विभाग की टीम ने बांगरण पुल पर नाकाबंदी कर अवैध रूप से रेत ले जाते हुए दो ट्रैक्टरों को दबोचा। विभाग की टीम ने 10400 रुपये के हिसाब से दो ट्रैक्टरों से 20800 रुपये बतौर जुर्माना वसूला। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीती मंगलवार रात को वन मंडलाधिकारी आरके पुरी पांवटा को गुप्त सूचना मिली कि वन थाना पुरूवाला के पास गिरि नदी में दो ट्रैक्टर चालक सरेआम अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। इस पर डीएफओ ने भगानी के आरओ अमर सिंह धीमान के नेतृत्व में बीओ ओम प्रकाश, बीओ निर्मल सिंह, वन रक्षक चमन लाल, बलवीर सिंह, वन कर्मी ज्ञानचंद एवं मदन सिंह सहित टीम को मौके पर भेजा। विभाग की टीम ने गिरि नदी में घेरा डालकर खनन माफिया को भगानी-पुरूवाला सड़क पर अवैध सामग्री सहित पकड़ लिया और मौके पर दोनों ट्रैक्टरों को अपने कब्जे में ले लिया।
भगानी आरओ अमर सिंह धीमान ने कहा कि खनन माफिया के पास कोई भी कागजी दस्तावेज न होने पर उन दोनाें ट्रैक्टर मालिकों से कुल 20800 रुपये बतौर जुर्माना ठोका गया।

Related posts