धूमल ने की चुनाव आयोग से शिकायत

शिमला(वीरेन्द्र खागटा)पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने चुनाव आयोग को राशन कार्डों पर नेताओं की फोटो लगाने के मामले में लिखित शिकायत भेजी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र चौहान को पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि आचार संहिता लागू होने के बाद से इसकी उल्लंघना के मामले आयोग के समक्ष ला चुके हैं। प्रदेश में पहली बार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन कार्डों पर प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री और एक अन्य मंत्री का चित्र लगा रखा है। इसी राशन कार्ड के आधार पर लोगों को डिपो से राशन दिया जा रहा है। यह खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन है। हर महीने इस राशन कार्ड के आधार पर लोग राशन लेने डिपो पर पहुंचते हैं। आचार संहिता के दौरान भी लोग इन्हीं राशन कार्डों का इस्तेमाल करेंगे। यह सीधे तौर पर कांग्रेस सरकार ने राजनीतिक लाभ उठाने के लिए किया है। राशनकार्ड पर लगे नेताओं के फोटो का इस्तेमाल आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने चुनाव आयोग से इसे तुरंत प्रभाव से रद्द करने की मांग की है। वहीं, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र चौहान ने कहा कि अभी अवकाश के चलते शिकायत मिली नहीं है। सोमवार को शिकायत मिलने के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी नेता के फोटो लगे होंगे तो आयोग सरकार से जवाब तलब करने के बाद आगामी कार्रवाई करेगा।

Related posts