एचपीयू में पुलिस रेड, दो छात्र नेता गिरफ्तार

शिमला(सोनिया)प्रदेश विश्वविद्यालय के ब्वॉयज हास्टल में रविवार की रात को रेड डाली गई। रेड में शुक्रवार को हुए झगड़े में एक आरोपी छात्र नेता सहित अवैध रूप से रह रहे दूसरे छात्र नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया। इसके बाद इन्हें पुलिस ने जमानत पर छोड़ दिया। शनिवार की रात 11 बजे हॉस्टलों में रेड पड़ी। इस दौरान शिमला के एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। लगभग दो सौ पुलिस कर्मचारियों ने हॉस्टलों को खंगालना शुरू किया।
इस दौरान कई मर्तबा छात्र नेताओं और पुलिस कर्मचारियों के बीच कहासुनी भी हुई। लगभग रात ढाई तक पुलिस की कार्रवाई हॉस्टलों में चलती रही। विवि के चीफ वार्डन एसएस कौशल ने कहा कि शुक्रवार की रात को छात्र गुटों में लड़ाई हुई थी। भविष्य में लड़ाई की आशंका को टालने और आम छात्रों को सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए पुलिस के साथ मिलकर चैकिंग की है। विवि के केंद्रीय छात्र संघ ने आरोप लगाया कि एक पुलिस अधिकारी ने शराब पीकर छात्रों के साथ गाली गलौज किया। आरोप लगाया कि पुलिस के साथ कोई भी प्रशासन का अधिकारी मौजूद नहीं था। प्रशासन की गैर मौजूदगी में ही 209 नंबर कमरे में रहने वाले एमकाम के डीआर संजीव कुमार के साथ मारपीट की और सामान को इधर- उधर फेंका। पुलिस कर्मचारियों ने हॉस्टलों के कमरों पर लाते मारे और शोधार्थी होशियार सिंह के साथ धक्कामुक्की की। एससीए ने सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। चेताया कि यदि शीघ्र ही कार्रवाई नहीं की तो आने वाले समय में कुलपति, चीफ वार्डन, रजिस्ट्रार , सुरक्षा अधिकारी से लेकर सभी का घेराव किया जाएगा।

Related posts