दो दिन मौसम खराब रहने के आसार

शिमला(सोनिया)हिमाचल में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है। रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलती रहीं। मौसम विभाग के अनुसार दो दिन प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। सोमवार और मंगलवार को निचले तथा मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है। ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। रविवार को शिमला का न्यूनतम तापमान 6.7, सुंदरनगर 7.1, भुंतर 5.5, कल्पा -1.0, धर्मशाला 7.8, ऊना 6.4, नाहन 8.6, केलांग -6.9, पालमपुर 9.9, डलहौजी 5.8, सोलन 5.6, चंबा 8.2, मनाली 2.0, कांगड़ा 8.6, बिलासपुर 7.9 और हमीरपुर का न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के शिमला केंद्र के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को कई इलाकों में ओलावृष्टि होगी। बुधवार 12 मार्च से मौसम साफ हो जाएगा। कुल्लू और लाहौल घाटी में दिनभर बादल छाए रहे। दोपहर बाद ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी तथा निचले इलाकों में बूंदाबांदी होने से घाटी एक बार फिर ठंड की चपेट में है। रोहतांग दर्रा में बर्फ के फाहे सुबह से गिरना शुरू हो गए थे। चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर और पांगी में हिमपात हुआ। रविवार सुबह से तीसा, सलूणी और होली में हल्की बूंदाबांदी हो रही है। चंबा शहर तथा निचले क्षेत्रों में दोपहर बाद बूंदाबांदी शुरू हुई। सोमवार और मंगलवार को भी बारिश होने के आसार हैं। इससे समूचा क्षेत्र ठंड की चपेट में है। रामपुर, किन्नौर,आनी और नारकंडा में सुबह से आसमान पर बादल छाए रहे। मौसम खराब होने से क्षेत्र फिर शीतलहर की चपेट में है।

Related posts