ढाई सौ ग्राम चरस सहित दो छात्र गिरफ्तार

बड़सर (हमीरपुर)। बड़सर पुलिस ने दो छात्रों को 260 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। दोनों छात्र शिमला में इंजीनियरिंग कर रहे हैं। इन्हें अदालत में पेश करने पर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने निखिल शर्मा निवासी शासन, डाकखाना झनियारी देवी, जिला हमीरपुर और पंकज सौंखला गांव आदरीं, डाकखाना कसवाड़ तहसील बड़सर (हमीरपुर) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम को गश्त के दौरान टिप्पर प्लासी पुल के पास दो छात्रों को शक के आधार पर बुलाया गया। दोनों छात्र पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया तथा तलाशी ली। तलाशी के दौरान छात्रों के पास से 260 ग्राम चरस बरामद हुई। दोनों छात्र शिमला के एक कालेज में इंजीनियरिंग कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को शनिवार को बड़सर की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी एलएम शर्मा ने इसकी पुष्टि की।

Related posts