पति-पत्नी एक-दूसरे पर विश्वास करें

हमीरपुर। बचत भवन हमीरपुर में घरेलू हिंसा पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में जिला सेशन जज केएल कोछड़ बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। प्रदेश हाईकोर्ट की वकील त्रिशा शर्मा ने घरेलू हिंसा पर अपने विचार रखे। उन्होंने लोगों को घरेलू हिंसा एक्ट 2005 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा के कारण परिवार बिखर रहे हैं। इसी कारण घर और समाज का माहौल खराब हो रहा है। घरेलू हिंसा के लिए पति-पत्नी दोनों ही दोषी हैं। घरेलू हिंसा वर्तमान में बड़ी समस्या बन गया है। घरेलू हिंसा रोकने के लिए पति और पत्नी को एक-दूसरे पर विश्वास होना आवश्यक है। मानव संबंध विश्वास की दहलीज पर ही टिके होते हैं। जागरूकता ही घरेलू हिंसा को रोक सकती है। पुरुष प्रधान समाज भी इसके लिए उत्तरदायी है। जागोरी ग्रामीण संस्था की निदेशक आभा भाईया ने भी विचार प्रस्तुत किए। वीरेंद्र ठाकुर, मुकेश चौहान, त्रिशा शर्मा, मधुसूदन, किशोर शर्मा सहित पुलिस और एनजीओ सदस्यों ने शिविर में भाग लिया।

Related posts