जिला पुस्तकालय को मिला अतिरिक्त कमरा

हमीरपुर। हमीरपुर जिला पुस्तकालय को डेढ़ माह की जद्दोजहद के पश्चात अतिरिक्त कमरा मिल ही गया। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (बीईईओ) कार्यालय ने जिला पुस्तकालय अध्यक्ष को कमरे की चाबियां सौंप दी हैं। इसके चलते पुस्तकालय की दशा और व्यवस्था में कुछ सुधार होगा। साथ ही पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों को सहेजने में सहूलियत होगी। हालांकि अभी भी समस्या का पूरी तरह से समाधान नहीं हो पाएगा, लेकिन आंशिक राहत अवश्य मिलेगी।
काफी वर्षों से जिला पुस्तकालय एक हाल में चल रहा है। पुस्तकों को रखने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं है। पुस्तकों को बोरियों में भरकर और बंडल बनाकर अलमारियों में रखा गया है। पुस्तकालय अध्यक्ष, कर्मचारियों और पाठकों के बैठने के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिला पुस्तकालय के हालात को लेकर अमर उजाला ने 30 मई को समाचार प्रकाशित किया था। तत्पश्चात 31 मई को उपायुक्त हमीरपुर ने स्वयं निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया था, और पुस्तकालय के साथ बंद पड़े कमरे को आवंटित करने के निर्देश दिए थे। कमरा बीईईओ कार्यालय के पास था। कमरे को खाली करने को लेकर एक माह तक कशमकश चलती रही। कभी दस हजार रुपये के बजट की मांग की गई, कभी अन्य स्थान पर कमरा उपलब्ध करवाने की।

शिक्षा विभाग से कमरे की चाबी मिल गई है। जिला पुस्तकालय में अन्य सुविधाओं को लेकर मामला जिला प्रशासन से उठाया जाएगा।

Related posts