कानून से ऊपर कोई नहीं : विक्रांत

बिझड़ी (हमीरपुर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिझड़ी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सब जज बड़सर विक्रांत कौंडल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। शिविर के दौरान विभिन्न प्रतिनिधियों ने उपस्थित लोगों तथा छात्रों को कानून के संबंध में जानकारी दी। साथ ही गरीब परिवारों को मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में भी जागरूक किया।
मुख्यातिथि ने कहा कि जनता को कानूनी अधिकारों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। जानकारी होने पर इंसाफ हासिल करने में सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है, सभी कानून के दायरे में आते हैं। कोई भी कानून का उल्लंघन करता है, तो उस पर कार्रवाई होना तय है। पुलिस भी इस ओर ध्यान दे। शिविर के दौरान विकास खंड अधिकारी प्रकाश चंद शर्मा, नायब तहसीलदार अमर सिंह, सरकारी अधिवक्ता शरद लगवाल, अधिवक्ता अनुपमा शर्मा, पुलिस विभाग से एसआई जयदेव, बाल विकास एवं सामाजिक कल्याण विभाग से उर्मिला देवी, प्रधान मीना कुमारी, उपप्रधान बलजीत सिंह, ओंकार चंद शर्मा, एनएसएस स्वयंसेवियों सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts