चाड़ना में खुलेगा दिव्य इंटरनेशनल स्कूल

नौहराधार (सिरमौर)। जिला के ऊपरी क्षेत्र नौहराधार उप तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव चाड़ना में दिव्य योग रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से दिव्य इंटरनेशनल स्कूल खुलने जा रहा है। ट्रस्ट के संस्थापक एवं चेयरमैन डॉ. विजय कुमार सूद ने बताया कि दिव्य इंटरनेशनल स्कूल के खुल जाने से क्षेत्र की 30 पंचायतों के छात्र-छात्राओं को फायदा पहुंचेगा। साथ ही बेरोजगार युवक-युवतियों को इसका फायदा भी पहुंचेगा। डॉ. विजय कुमार सूद ने बताया कि हिमाचल सरकार के शिक्षा बोर्ड ने ट्रस्ट को खोले जाने की हरी झंडी दी है। स्कूल में कला तथा वाणिज्य विषय भी पढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को आने जाने के लिए बस सुविधा भी दी जाएगी।
जमा दो के लिए दाखिले शुरू किए जा रहे हैं। दाखिले के लिए छात्रों को एंट्रेंस परीक्षा पास करनी होगी। इससे पूर्व कार्यक्रम में हीरा सिंह नेगी, रविंद्र सिंह नेगी, अमर सिंह नंबरदार, नारायण सिंह वर्मा, विपदा राम वर्मा, स्वर्ण सिंह नेगी, बहादुर सिंह, ज्ञान सिंह, सतीश, कमल, मनोज ठाकुर, स्थानीय प्रधान रेखा वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts